मंगलवार, 29 अप्रैल 2014

हिंदी विवि और कलकत्ता विवि संयुक्त पाठ्यक्रम चलाएंगेः प्रो. गिरीश्वर मिश्र




नेपाली साहित्य हिंदी में लाएगा हिंदी विविः कुलपति ने नेपाल के महावाणिज्यदूत से कहा

महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय और कलकत्ता विश्वविद्यालय ने चुनिंदा विषयों में संयुक्त पाठ्यक्रम प्रारंभ करने का फैसला किया है। दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने एक बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय किया। बैठक में महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश्वर मिश्र ने प्रारंभ में साइबर पत्रकारिता तथा तुलनात्मक साहित्य के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संयुक्त रूप से चलाए जाने का प्रस्ताव दिया जिसे कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरंजन दास ने तत्काल स्वीकार कर लिया। प्रो. दास ने बताया कि संयुक्त पाठ्यक्रमों के प्रमाण पत्रों पर दोनों विश्वविद्यालयों के परीक्षा नियंत्रकों तथा कुलपतियों के दस्तखत होंगे। संयुक्त पाठ्यक्रमों के बारे में एक एमओयू पर दोनों कुलपति जल्द ही हस्ताक्षर करेंगे।

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश्वर मिश्र, कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरंजन दास को हिंदी विवि द्वारा प्रकाशित किताबों का सेट भेंट करते हुए।
महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश्वर मिश्र ने बताया कि संयुक्त पाठ्यक्रम के अलावा उनके विश्वविद्यालय के कोलकाता केंद्र में हिंदी (तुलनात्मक साहित्य) में एमफिल तथा अनुवाद में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम इसी सत्र से शुरू होंगे। वेब पत्रकारिता का पाठ्यक्रम पहले से ही चल रहा है। प्रो. गिरीश्वर मिश्र ने भविष्य के पाठ्यक्रमों पर विचार –विमर्श के लिए कोलकाता केंद्र में नेपाल के महावाणिज्य दूत चंद्र कुमार घिमिरे, यादवपुर विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका डा. सुतापा सेनगुप्त, कलकत्ता विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डा. राम आह्लाद चौधरी तथा संस्कृत विभाग के सहायक आचार्य डा. कमल किशोर मिश्र के साथ भी बैठक की।
प्रो. गिरीश्वर मिश्र ने कहा कि हिंदी में नेपाली तथा पूर्वोत्तर की 53 जनजातीय भाषाओं  के साहित्य की कमी को दूर करने के लिए उनका विश्वविद्यालय अनुवाद कर उन भाषाओं के साहित्य को हिंदी में प्रकाशित करेगा। बैठकों के पूर्व प्रो. गिरीश्वर मिश्र ने कोलकाता केंद्र में भाषा और संस्कृति के अंतर्संबंध पर व्याख्यान देते हुए कहा कि भाषा संप्रेषण का काम तो करती ही है, हमारे अनुभवों को रचने का काम भी करती है। भाषा अमूर्त को भी गढ़ देती है। उन्होंने सोदाहरण बताया कि भाषा और संस्कृति में अन्योन्याश्रित संबंध है।  
कुलपति ने कोलकाता केंद्र द्वारा संचालित वेब पत्रकारिता के विद्यार्थियों-नेहा गुप्ता, सोनी कुमारी सिंह, फातिमा कनीज, अम्बरीन अरशद, विनय कुमार प्रसाद, अभिषेक शर्मा, अमित राय, जया तिवारी, करुणा गुप्ता और उपेंद्र शाह द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
व्याख्यान के आरंभ में कोलकाता केंद्र के सहायक क्षेत्रीय निदेशक तथा 'वचन' के संपादक डा. प्रकाश नारायण त्रिपाठी ने पुस्तक भेंट कर कुलपति का स्वागत किया। कोलकाता केंद्र के प्रभारी डा. कृपाशंकर चौबे ने धन्यवाद ज्ञापन किया।











सौंदर्यशास्त्र को हिंदुस्तानी नजरिए से देखें – प्रो. नामवर सिंह



हिंदी विश्‍वविद्यालय में दिया ‘भारतीय और पाश्‍चात्‍य सौंदर्यशास्‍त्र का स्‍वरूप’ विषय पर व्‍याख्‍यान

प्रख्‍यात आलोचक प्रो. नामवर सिंह ने कहा है कि सौंदर्यशास्‍त्र की परिभाषा करने के संदर्भ में भारतीय काव्‍य शास्‍त्रीय चिंतन को आधार बनाना बहुत जरूरी है। इस चिंतन के आधार पर ही सौंदर्यशास्‍त्र संपूर्णता में परिभाषित हो सकता है। प्रो. सिंह महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय के सृजन विद्यापीठ में बुधवार को ‘भारतीय और पाश्‍चात्‍य सौंदर्यशास्‍त्र का स्‍वरूप’ विषय पर व्‍याख्‍यान दे रहे थे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश्‍वर मिश्र ने की। समारोह में कुलपति द्वारा आठ साल तक विश्‍वविद्यालय के कुलाधिपति रहे प्रो. नामवर सिंह को प्रशस्ति पत्र एवं एलबम भेटकर सम्‍मानित किया।
प्रो. नामवर सिंह ने कहा कि सौंदर्यशास्‍त्र को जीवन से जोड़कर देखने की जरूरत है। ऐसा करके ही हम सौंदर्यशास्‍त्र संबंधी चिंतन में आए गतिरोध को दूर कर सकते हैं।
अध्‍यक्षीय उदबोधन में कुलपति प्रो. गिरीश्‍वर मिश्र ने कहा, सौंदर्यशास्‍त्र संवेदना और आस्‍वादन पर विचार करने वाला विषय है। जटिल जीवन में सौंदर्यशास्‍त्र की परिधि व्‍यापक होनी चाहिए। सृजन विद्यापीठ के अधिष्‍ठाता प्रो. सुरेश शर्मा ने कहा कि प्रो. नामवर सिंह ने पिछले 65 वर्षों में सौंदर्यशास्‍त्र को परिभाषित करने के लिए लगातार प्रयास किए हैं। उन्‍होंने नामवर जी के महत्‍वपूर्ण उद्धरण प्रस्‍तुत कर सौंदर्य संबंधी उनकी अवधारणा स्‍पष्‍ट की। विदित हो कि भारतीय एवं पाश्‍चात्‍य कला एवं सौंदर्यशास्‍त्र पाठ्यक्रम के प्रारूप का निर्माण डॉ. शिवप्रिय ने विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग को प्रस्‍तुत किया था और इस कार्यक्रम को विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग ने अनुमोदित कर विभाग की स्‍थापना हेतु वित्‍तीय सहायता प्रदान की थी।
कार्यक्रम के दौरान कला आयाम के संयोजक ज्‍योतिष पायेंग द्वारा प्रो. नामवर सिंह का बनाया पोट्रेट कुलपति प्रो. मिश्र ने प्रो. सिंह का भेट किया। प्रो. नामवर सिंह का स्‍वागत प्रो. संतोष भदौरिया विजयपाल पांडे, भारतीय एवं पाश्‍चात्‍य कला एवं सौंदर्यशास्‍त्र पाठ्यक्रम के सहायक संयोजक डॉ. शिपप्रिय, अविचल गौतम ने पुष्‍पगुच्छ देकर किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. सुरेश शर्मा ने किया तथा आभार कुलसचिव प्रो. देवराज ने माना। इस अवसर पर वित्‍ताधिकारी संजय गवई, अधिष्‍ठाता प्रो. मनोज कुमार, प्रो. सूरज पालीवाल, प्रो. हनुमान प्रसाद शुक्‍ल, प्रो. अनिल कुमार राय, प्रो. के. के. सिंह, राजेंद्र मुंढे सहित अध्‍यापक, अधिकारी, शोधार्थी एवं छात्र बड़ी संख्‍या में उपस्थित थे।