सोमवार, 24 जून 2013

तमिलनाडु के छात्रों का हिंदी विश्‍वविद्यालय में शैक्षणिक भ्रमण


तमिलनाडु राज्‍य के उडुमलपेट जिला तिरुपुर के छात्रों ने सोमवार को महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण कर विश्‍वविद्यालय में चल रहे विभिन्‍न पाठ्यक्रम एवं गतिविधियों की जानकारी हासिल की। केंद्रीय हिंदी समिति के सदस्‍य तथा हिंदी भाषा के जानकार वी. आर. सुरेश के मार्गनिर्देशन में 11 छात्रों का एक दल हिंदी विश्‍वविद्यालय के भ्रमण पर आया था। विश्‍वविद्यालय में आगमन पर कुलसचिव डॉ. कैलाश खामरे तथा विशेष कर्तव्‍य अधिकारी नरेंद्र सिंह ने दल के सभी सदस्‍यों का स्‍वागत किया तथा हिंदी के प्रचार-प्रसार में महत्‍वपूर्ण कार्य करने के लिए सभी छात्रों को बधाई दी। तमिलनाडु जैसे राज्‍य में ये छात्र हिंदी सीख रहे हैं। हिंदी में उनकी रूचि एवं प्रवीणता को देखकर कुलसचिव डॉ. खामरे ने उन्‍हें हिंदी में उच्‍च शिक्षा के लिए विश्‍वविद्यालय में आने का आग्रह किया। जनसंपर्क अधिकारी बी. एस. मिरगे एवं हिंदी अधिकारी राजेश यादव ने सभी सदस्‍यों को गांधी हिल, कबीर हिल, नागार्जुन सराय, समता भवन स्थित पराडकर मीडिया लैब तथा स्‍वामी सहजानंद सरस्‍वती संग्रहालय ले जाकर विश्‍वविद्यालय का परिचय करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें