कुलपति ने किया पौधारोपण
पर्यावरण के प्रति सजगता एवं अपनी कटिबद्धता का निर्वहन करते हुए
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय
के कबीर हिल पर वृक्ष वर्धापन दिवस के अवसर पर सोमवार दि. 25 को कुलपति विभूति
नारायण राय की प्रमुख उपस्थिति में पौधारोपण
किया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के नागपुर अंचल 1 के आंचलिक प्रबंधक, अजित
कोरडे, विकास अधिकारी के. एस. एम. शास्त्री तथा निसर्ग सेवा समिति, वर्धा के
मुरलीधर बेलखोडे आदि द्वारा कबीर हिल पर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गये। इस अवसर
पर कुलपति विभूति नारायण राय ने कहा कि पर्यावरण
की रक्षा हेतु पौधारोपण नितांत
आवश्यक है।
विदित हो कि विश्वविद्यालय के कबीर हिल
पर पिछले वर्ष बैंक ऑफ इंडिया द्वारा विभिन्न प्रकार के वृक्ष लगाए गये थे। इन
वृक्षों के वर्धापन दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिसर को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से कबीर हिल पर
दो हजार से भी अधिक वृक्ष लगाए गये हैं। कुलपति विभूति नारायण राय की महत्वाकांक्षी
योजना के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर की कुल भूमि में से करीब 90 एकड़ भूमि पर
वृक्ष लगाए गये हैं। पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से विवि
में समय-समय पर पौधारोपण अभियान भी चलाए जाते हैं।