कुलपति ने किया पौधारोपण
पर्यावरण के प्रति सजगता एवं अपनी कटिबद्धता का निर्वहन करते हुए
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय
के कबीर हिल पर वृक्ष वर्धापन दिवस के अवसर पर सोमवार दि. 25 को कुलपति विभूति
नारायण राय की प्रमुख उपस्थिति में पौधारोपण
किया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के नागपुर अंचल 1 के आंचलिक प्रबंधक, अजित
कोरडे, विकास अधिकारी के. एस. एम. शास्त्री तथा निसर्ग सेवा समिति, वर्धा के
मुरलीधर बेलखोडे आदि द्वारा कबीर हिल पर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गये। इस अवसर
पर कुलपति विभूति नारायण राय ने कहा कि पर्यावरण
की रक्षा हेतु पौधारोपण नितांत
आवश्यक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें