अर्थक्रांति समर्पण यात्रा का दल हिंदी विवि में
संग्रहालय, मीडिया केंद्र व गांधी हिल का किया दौरा
अर्थक्रांति की समर्पण यात्रा का दल शुक्रवार को
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय पहुंचा। इस दल ने विश्वविद्यालय
में स्थापित स्वामी सहजानंद सरस्वती संग्रहालय, संचार एवं मीडिया अध्ययन
केंद्र में जाकर छात्र एवं अध्यापकों से चर्चा की। संग्रहालय में आयोजित एक
समारोह में दल में शामिल 50 सदस्यों का स्वागत करते हुए संग्रहालय के प्रभारी
प्रो. सुरेश शर्मा ने उन्हें विश्वविद्यालय की अकादमिक एवं विकासात्मक
गतिविधियों की जानकारी दी वहीं संचार एवं मीडिया अध्ययन केंद्र में दल के सदस्यों
ने मीडिया के छात्रों से वार्तालाप किया। इस अवसर पर संचार एवं मीडिया अध्ययन
केंद्र के डॉ. अख्तर आलम, राजेश लेहकपुरे, रेणु सिंह, संदीप वर्मा, जनसंपर्क
अधिकारी बी. एस. मिरगे, श्रीरमण मिश्रा, राकेश श्रीमाल आदि प्रमुखता से उपस्थित
थे। दल के सदस्यों ने गांधी हिल्स जाकर गांधी जी की प्रतिमा का दर्शन किया। इस
दौरान दल के सदस्यों ने कुलसचिव डॉ. कैलाश खामरे से चर्चा की तथा विवि के विकास
को लेकर उन्हें बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें