महात्मा गांधी
अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कार्यकारी कुलपति के रूप में वरिष्ठ
प्रोफेसर मनोज कुमार ने बुधवार को पदभार संभाला। पूर्व कुलपति विभूति नारायण राय
के कार्यकाल की समाप्ति पर उन्होंने प्रो. मनोज कुमार को कार्यकारी कुलपति के रूप
में दायित्व सौंपा था। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. कैलाश खामरे, वित्ताधिकारी संजय
गवई, उपकुलसचिव पी. एस. सिंह तथा अधिकारियों एवं शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों ने
प्रो. मनोज कुमार को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
प्रो. मनोज कुमार विश्वविद्यालय में सन 2007 से महात्मा गांधी
फ्यूजी गुरुजी शांति अध्ययन केंद्र के निदेशक है। उन्हें 21 वर्ष तक गांधी अध्ययन,
अहिंसा तथा शांति अध्ययन और समाज कार्य आदि विषयों में अध्यापन का अनुभव प्राप्त
है। वे दिसंबर 2013 से विश्वविद्यालय के दूर शिक्षा निदेशालय में निदेशक के रूप
में कार्यरत है। उन्होंने 1997 से 2007
तक भागलपुर विश्वविद्यालय में अध्यापन का कार्य किया है तथा 1991 से 1996 तक इसी
विश्वविद्यालय में रिसर्च एसोसिएट रहे हैं। वे विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद के
सदस्य हैं और उन्होंने विश्वविद्यालय के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।
2007 से 2010 तक वे कुलानुशासक भी रहे हैं। उनकी नियुक्ति पर विश्वविद्यालय
परिवार के सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें