मंगलवार, 7 जनवरी 2014



शिक्षकों व वि‍द्यार्थियों को राष्‍ट्रपति महोदय ने किया संबोधित

भारत के महामहिम राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार दि. 7 जनवरी को दोपहर 12 बजे देशभर के केंद्रीय विश्‍वविद्यालय, आईआईटी, एनआईटी तथा अन्‍य केंद्रीय संस्‍थाओं को वीडियो कॉन्‍फरंसिंग के माध्‍यम से संबोधित किया। इस उपलक्ष्‍य में महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय के हबीब तनवीर सभागार में वीडियो कॉन्‍फरंसिंग की विशेष व्‍यवस्‍था की गयी थी जिसके माध्‍यम से राष्‍ट्रपति महोदय ने राष्‍ट्रपति भवन से ही शिक्षकों और छात्रों से सीधे संवाद स्‍थापित किया। अपने संबोधन में उन्‍होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि छात्र देश का उज्‍ज्‍वल भविष्‍य हैं। भारत का विकास उनकी ऊर्जा और पहल से ही संभव है। देशभक्ति, एकात्‍मका और एकता के मूल्‍यों से ही छात्र अपने जीवन में सफल हो सकते हैं। यह संदेश उन्‍होंने भारत भर के 400 से अधिक स्‍थानों पर अवथित वीडियो कॉन्‍फरंसिंग सुविधा के माध्‍यम से दिया। नेशनल नॉलेज नेटवर्क के माध्‍यम से तथा एनआईसी के तकनीकी सहयोग से राष्‍ट्रपति महोदय के संबोधन का यह पहला ऐसा अवसर था जिसमें उन्‍होंने कुला‍ध्‍यक्ष के नाते केंद्रीय विश्‍वविद्यालयों और संस्‍थाओं को संबोधित किया।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें