हिंदी विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों ने मनाया चौथा स्थापना दिवस
आपात स्थिति से निपटने
के दिखाए करतब
महात्मा
गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में सुरक्षा कर्मियों ने अपना चौथा स्थापना
दिवस मंगलवार को मनाया। इस अवसर पर समता
भवन के प्रांगण में कुलपति विभूति नारायण राय ने सुरक्षा कर्मियों की सलामी ली। इस
दौरान सुरक्षा कर्मियों ने पथ संचलन भी किया। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. कैलाश
खामरे, वित्ताधिकारी संजय गवई उपस्थित थे। सलामी के बाद सुरक्षा कर्मी एवं राष्ट्रीय
सेवा योजना के छात्रों ने आकस्मिक स्थिति में किसी भी आपदा से निपटने के बारे में
करतब दिखाए। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र और सुरक्षा कर्मी एक तरफ कुटिया में
लगी आग बुझाते हुए नजर आए तो दूसरी तरफ बम विस्फोट की स्थिति के बाद पैदा हुए हालात
पर काबू पाते नजर आए। इसके पश्चात स्वामी सहजानंद सरस्वती संग्रहालय में आयोजित
समारोह में कुलपति विभूति नारायण राय ने सभी सुरक्षा कर्मियों को बधाई दी। कार्यक्रम
में कुलसचिव डॉ. कैलाश खामरे, वित्ताधिकारी संजय गवई, प्रो. मनोज कुमार, प्रो.
अनिल के. राय अंकित, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ. सतीश पावडे तथा सुरक्षा
अधिकारी राजेन्द्र घोडमारे मंचस्थ थे। कार्यक्रम का संचालन नाट्कला एवं फिल्म
अध्ययन का छात्र श्रीकृष्ण पांडे ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जनसंपर्क अधिकारी
बी. एस. मिरगे ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रो. रामशरण जोशी, प्रो. सुरेश
शर्मा, अशोक मिश्र, नरेन्द्र सिंह, राकेश श्रीमाल, राजेश यादव, अमित विश्वास
सहित सुरक्षा कर्मी तथा विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें