ग्रंथोत्सव में हिंदी विश्वविद्यालय के स्टॉल को मारूती चितमपल्ली ने दी भेंट
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय
हिंदी विश्वविद्यालय द्वारा वर्धा में चल रहे ग्रंथोत्सव में प्रकाशन विभाग
द्वारा पुस्तकों का स्टॉल लगाया गया है। इस स्टॉल को ग्रंथोत्सव के उदघाटक एवं
जाने-माने साहित्यकार मारूती चितमपल्ली, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, नागपुर के
संचालक भि. म. कौशल, जिला सूचना कार्यालय, वर्धा के अधिकारी अनिल गडेकर, मिलिंद
आवले, पत्रकार आनंद शुक्ल, राजेश मडावी, प्रकाश कथले, प्रवीण धोपटे, संजय इंगले
तिगांवकर, राजेन्द्र मुंढे, प्रदीप दाते, मुरलीधर बेलखोडे आदि सहित अनेक गणमान्य नागरिक तथा छात्रों ने भेंट
दी। यह ग्रंथोत्सव व सांस्कृतिक महोत्सव 2 से 4 मार्च तक आयोजित किया गया है
जिसमें महाराष्ट्र भाषा विभाग, महाराष्ट्र राज्य साहित्य एवं संस्कृति मंडल,
मुंबई, जिला सूचना कार्यालय, ग्रंथोत्सव आयोजन समित द्वारा आयोजित किया गया है।
विश्वविद्यालय की ग्रंथ
प्रदर्शनी का संयोजन जनसंपर्क अधिकारी बी. एस. मिरगे ने किया है तथा उन्हें धीरेश
ओझा तथा सुरेश कुमार का सहयोग प्राप्त हुआ। इस स्टॉल पर युवा छात्र तथा छात्राएं
पाठ्यक्रम में अधिक रूचि लेते दिखाई दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें