गुरुवार, 17 अक्टूबर 2013

सिनेमा के 100 साल पर प्रदर्शनी का उदघाटन



सिनेमा के सौ साल के उपलक्ष्‍य में महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में फिल्‍म प्रभाग की ओर से आयोजित प्रदर्शनी का उदघाटन बुधवार को समता भवन में कुलपति विभूति नारायण राय द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में विभिन्‍न प्रकार के कैमरे, हिंदी तथा अन्‍य भारतीय भाषाओं की फिल्‍मों का इतिहास दर्शाने वाले पोस्‍टर्स तथा सिनेमा निर्माण के लिए इस्‍तेमाल होने वाली सामग्री प्रदर्शित की गयी है। प्रदर्शनी के दौरान  फिल्‍में भी दिखायी जा रही है। यह प्रदर्शनी निशुल्‍क है और सब के लिए सुबह 10.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक खुली है। प्रदर्शनी को देखने का आहवान आयोजकों ने किया है।
उदघाटन के अवसर पर कुलसचिव डॉ. कैलाश खामरे, श्रीमती पद्मा राय, नाट्यकला एवं फिल्‍म अध्‍ययन विभाग के अध्‍यक्ष प्रो. सुरेश शर्मा, आवासीय लेखक ऋतुराज, विनोद कुमार शुक्‍ल, प्रो. अनिल कुमार राय, डॉ. ओ. पी. भारती, डॉ. विधु खरे दास समेत फिल्‍म प्रभाग के अधिकारी, कर्मी तथा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्‍या में उपस्थित थे।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें