शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2013

डॉ. राजेश्‍वर सिंह को पर्यावरण मित्र पुरस्‍कार

हिंदी विवि में चित्रकला प्रतियोगिता का पुरस्‍कार वितरण



औद्योगिक क्रांति के बाद पर्यावरण असंतुलित होने लगा जिससे प्रकृति को खतरा पैदा हुआ है।उक्‍त वक्‍तव्‍य जाने-माने पर्यावरणविद, धरामित्र और विदर्भ पर्यावरण परिषद के संस्‍थापक डॉ. तारक काटे ने व्‍यक्‍त किये। वे महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता के पुरस्‍कार वितरण समारोह में बतौर मुख्‍य वक्‍ता बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता साहित्‍यकार से. रा. यात्री ने की। इस अवसर पर अतिथि के रूप में महात्‍मा गांधी फ्यूजी गुरूजी शांति अध्‍ययन केंद्र के निदेशक प्रो. मनोज कुमार, संचार एवं मीडिया अध्‍ययन केंद्र के निदेशक प्रो. अनिल कुमार राय उपस्थित थे। इस अवसर पर विश्‍वविद्यालय में पर्यावण संरक्षण को सामूहिक संकल्प का स्‍वरूप देने वाले विश्‍वविद्यालय के सहायक कुलसचिव डॉ. राजेश्‍वर सिंह को पर्यावरण क्‍लब द्वारा पर्यावरण मित्र पुरस्‍कार दिया गया।

राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्‍य में विश्‍वविद्यालय में स्‍थापित पर्यावरण क्‍लब द्वारा गांधीजी और पर्यावरण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसका पुरस्‍कार वितरण कार्यक्रम  गुरूवार को हबीब तनीवर सभागार में संपन्‍न हुआ। अध्‍यक्षीय उदबोधन में से. रा. यात्री ने कहा कि छात्रों ने इस प्रतियोगिता में प्रकृति के चित्रों में उतारा जिसमें नदी, नाले और पहाड़ शामिल है। पर्यावरण को जीवन में उतारना यही इस प्रतियोगिता का संदेश होना चाहिए। प्रो. मनोज कुमार और प्रो. अनिल राय ने भी अपने विचार रखे तथा प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगता में निर्णायक के रूप में श्रीमती पद्मा राय, मीना खामरे तथा श्रीमती ऋृतुराज ने भूमिका निभायी। प्रतियोगिता कक्ष पहली से चौथी (क वर्ग), पांचवीं से आठवीं (ख वर्ग) और नौवीं से बारहवीं (ग वर्ग) इन तीन वर्गों में विभाजित थी। क वर्ग का प्रथम पुरस्‍कार अग्रगामी विद्यालय का कक्षा 3 का छात्र वेदान्‍त पी. कुनघटकर को, ख वर्ग का प्रथम पुरस्‍कार भरत ज्ञान मंदिरम का कक्षा सातवीं का छात्र अभिषेक सु. झोडे को तथा ग वर्ग का प्रथम पुरस्‍कार न्‍यू इंग्लिश हायस्‍कूल की 10 वीं छात्रा दर्शना किशोर भजभुजे को अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। क वर्ग का द्वितीय पुरस्‍कार सेंट एन्‍थोनी नेशनल स्‍कूल की कक्षा 3 की छात्रा राशि संतोष तुर्के को, ख वर्ग का द्वितीय पुरस्‍कार अल्‍फोंसा हायस्‍कूल का 7 वीं का छात्र नरेंन्‍द्र कृष्‍णन मोदी को तथा ग वर्ग का अग्रगामी हायस्‍कूल का 10 वीं का छात्र आकाश उदेभान सपाटे को दिया गया। अग्रगामी विद्यालय की 4 थीं की छात्रा वंशिता वी. तिडके, सरस्‍वती विद्या मंदिर की 8 वीं की छात्रा शिवानी राजेश गुल्‍हाने तथा न्‍यू इंग्लिश हायस्‍कूल का 9 वीं का छात्र रोहन सुभाष खोब्रागडे को तृतीय पुरस्‍कार क्रमश: क, ख और ग श्रेणी में प्रदान किया गया। प्रतियोगिता का सांत्‍वना पुरस्‍कार क, ख और ग वर्ग में अग्रगामी विद्यालय की तीसरी कक्षा की छात्रा ऋषि कुचेवार, छटवीं की छात्रा श्रद्धा नामदेव सुर्यवंशी तथा पांचवीं का छात्र हेमंत प्रशांत लिडबे को प्राप्‍त हुआ। इस अवसर पर पर्यावरण क्‍लब द्वारा कनिष्‍ठ अभियंता तुषार वानखेडे व माली के रूप में कार्यरत नितीन बुधबावरे व नितीन आडे को प्रशस्ति पत्र से सम्‍मानित किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें