सोमवार, 30 सितंबर 2013

लोकसंगीत की तान से सराबोर हुआ विश्वविद्यालय परिसर



लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने फैलाई लोक गीतों की सुगंध

लोकशैली, शास्त्रीयता और सुफियाना के मेल से अलग अंदाज में लोकसंगीत को प्रस्तुत कर देश-दुनिया में ख्याति बटोर चुकी मशहूर गायिका मालिनी अवस्थी ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय परिसर में 28 सितंबर की शाम ऐसे सुरों का जादू बिखेरा कि विश्‍वविद्यालय परिसर सराबोर हो गया।  एक से बढ़कर एक लोक गीत प्रस्‍तुत कर उन्‍होंने शनिवार की शाम को और भी संगीतमय बना ड़ाला। समाज से विलुप्‍त होती जा रही लोक संस्‍कृति और लोक गीतों से उन्‍होंने दर्शकों को रू-ब-रू भी कराया। उन्‍होंने निमियां की डाढ़ मैया, झुमका गिरा रे, रेलियां बैरन पिया को लिये जाए रे, संईया मिले लरिकइयां मैं का करूं, पान खाये संईया हमारों, काहे को ब्‍याही विदेश, आज तो जान पे बन आयी है, अल्‍ला ये अदा इन हसिनों की, हाय मैं तेरे कुर्बान, कजरारे-कजरारे, सजाना डोलिया लेके आजा, जैसे गीतों की प्रस्‍तुति ने श्रोताओं को झुमने पर मजबूर कर दिया। मिर्जापुर कइले गुलजार हो, कचौड़ी गली सुन कइल बलमू, पिया मेंहंदी मंगा द मोतीझिल से... जैसे कुछ मशहूर गीतों को अलहदा अंदाज में गाकर मालिनी ने लोगों को खूब नचाया। लोकराग-लोकरस के इस खास शाम में वर्धा के विभिन्‍न महाविद्यालयों के छात्र, लॉयस और उत्‍तम स्‍टील कंपनी के कर्मी, गणमान्‍य नागरिक तथा विश्‍वविद्यालय परिवार के सदस्‍यों की भी खास उपस्थिति रही।
     
कार्यक्रम के प्रारंभ में मालिनी अवस्‍थी और उनकी टीम का स्‍वागत कुलपति विभूति नारायण राय द्वारा चरखा देकर किया गया। मालिनी ने बिरहा, पचरा, धोबिया गीत, आल्हा आदि के गीतों को तो पेश किया ही उसी शिद्दत और समर्पण से कजरी, चैती, फगुआ गीत और शास्त्रीय शैली के लोकगीतों को भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन संचार एवं मीडिया अध्‍ययन केंद्र के शोधार्थी धीरेंद्र कुमार राय ने किया। धन्‍यवाद ज्ञापन छात्र कल्‍याण अधिष्‍ठाता प्रो. हनुमान प्रसाद शुक्‍ल प्रस्‍तुत किया।


देश में सबसे अधिक प्रसार संख्‍या वाले हिंदी अखबार दैनिक जागरण के राष्‍ट्रीय संस्‍करण में 29 सितंबर 2013 को माननीय कुलपति श्री विभूतिनारायण राय के व्‍यक्तित्‍व की विराटता को रेखां‍कित करता हुआ प्रसिद्ध पत्रकार श्री राजकिशोर का आलेख। पूरा लेख देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें और अखबार के पेज 9 पर जाएं।

वीसी का व्‍यक्तित्‍व
राजकिशोर  
अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति विभूति नारायण राय अगले महीने की 28 तारीख को पद मुक्‍त हो रहे हैं। उस दिन या उसके दो-चार दिन पहलेवहां उनका भव्य विदाई समारोह होना निश्चित है। स्वागत और विदाई समारोह झूठी प्रशंसा के प्रचंड ज्वालामुखी होते हैं। इस प्रशंसावली से कुछ व्‍यक्तियों की छाती फूल जाती है। वह अपने को दुनिया का सब से महत्वपूर्ण व्यक्ति समझने लगते हैं। विभूति बाबू ऐसे नहीं हैं, वह तुरंत ताड़ जाते हैं कि कोई उनकी प्रशंसा या निंदा क्‍यों कर रहा है? अपने बारे में ऐसी तटस्थता मैंने कम ही देखी है। मार्क करने की बात यह है कि वे अपनी निंदा में भी रस लेते हैं, अक्‍सर मुसकराते हुए और कभी-कभी हंसते हुए वह बताते हैं कि क या ख उनके बारे में क्‍या  कह रहा था? फिर उसी अंदाज में बताने लगते हैं कि क या ख ने ऐसा क्‍यों किया होगा? काश, हम सभी में यह खूबी विकसित हो पाती। तब हमारा जीना कितना आसान हो जाता। किसी भी कुलपति का जीवन आसान नहीं होता। यूं समझिए कि उसे एक छोटी-मोटी सरकार चलानी होती है। जहां सरकार होगी, वहां विपक्ष भी होगा। विश्वविद्यालय की सरकार भी पांच वर्ष के लिए होती है। फिराक गोरखपुरी का एक शेर है- सुना है जिंदगी है चार दिन की। बहुत होते हैं यारो चार दिन भी। बहुत से कुलपतियों के बारे में सुना है कि अपने कुछ लक्ष्य पूरे हो जाने के बाद वे अधेड़ बहादुरशाह जफर की तरह वक्‍त काटने लगते हैं। मुझे विश्वास है कि अपने कार्यकाल के अंतिम दिन भी विभूति बाबू सुबह की सैर पर निकलेंगे, तो जहां भी उन्हें कुछ कमी दिखाई देगी जैसे किसी पौधे को पानी नहीं दिया गया है, कहीं गंदगी जमा है, कहीं रास्ते में पत्थर पड़े हुए हैं या किसी साइनबोर्ड में वर्तनी की भूल है तो उसे दूर करने के लिए वह संबंधित व्‍यक्ति को जरूर चेताएंगे। विभूति बाबू को सफाई और व्यवस्था का एक तरह से एडिक्‍शन है। मुझे अपने ऑफिस का पहला दिन कभी नहीं भूलेगा। आम तौर पर कोई भी कुलपति यह देखने नहीं आता कि किसी अधिकारी को जो कक्ष आवंटित किया गया है, उसकी हालत कैसी है। उसे अपने को देखने से ही फुरसत नहीं मिलती। हिंदीसमयडॉटकॉम के संपादक के रूप में जब मुझे अपना कमरा वर्जीनिया वूल्फ का अपना कमरा नहीं मिला, तब स्वयं विभूति बाबू मेरे साथ आए और जांच करने लगे कि कहीं कोई खामी तो नहीं है। छत के एक कोने में जाले लगे हुए थे। उनकी निगाह उधर गई तो तुरंत उन्होंने सफाई कर्मचारी को बुलवा कर उसे हटवाया। उनका यही दृष्टिकोण विश्वविद्यालय के कण-कण के प्रति रहा है। शायद ही कोई कुलपति अपने विश्वविद्यालय को उतनी बारीकी से जानता होगा जितना विभूति नारायण राय अपने विश्‍वविद्यालय को जानते हैं। वह जुनूनी आदमी हैं और जुनूनी आदमियों को प्‍यार करते हैं। भीतर से हर आदमजाद जटिल होता है। विभूति बाबू भी होंगे, लेकिन यह उनकी अपनी दुनिया है। दूसरों का पाला तो उनकी सरलता से ही पड़ता है। 2010 के जून महीने में एक दिन अचानक उनका फोन आया था कि आप आवासी लेखक के रूप में वर्धा आ जाइए। इतनी सरलता से कोई काम मुझे कभी नहीं मिला था और जमाने की रंगतें देख कर दावा कर सकता हूं कि न अब कभी मिलेगा। बाद में इसी सरलता से उन्होंने मुझे हिंदी समय के संपादन के लिए चुन लिया। अन्य कइयों के साथ भी उन्होंने ऐसा ही किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि वह इसकी कीमत वसूल नहीं करते। अपने सभी शुभचिंतकों को, जिन्हें मैंने देखा भी नहीं है पर जो मेरे चरित्र पर हमेशा निगाह रखते हैं, मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि वर्धा में मैं किसी के हरम में नहीं रहा, न इसके लिए कभी आमंत्रित किया गया। सचमुच, किसी के हरम में कोई पांव रखता है तो अपनी मर्जी से रखता है। पतन के लिए कोई किसी को बाध्य नहीं कर सकता। वर्धा प्रवास में जिन दिलचस्प व्‍यक्तियों से मुलाकात हुई, उनमें आलोकधन्वा और रामप्रसाद सक्‍सेना का स्थान सब से ऊपर है। दोनों में कुछ प्रवृतियां कॉमन हैं। दोनों ही से दस मिनट से ज्यादा बात करते रहने के लिए गहरा प्रेम और अपरिमित धैर्य चाहिए। आलोकधन्वा अत्यंत प्रतिभाशाली कवि रहे हैं। वक्ता भी वह गजब के हैं। सक्सेना जी भाषाविज्ञान की बारीकियों के जानकार हैं। वह स्वगत बोलने के आदी हैं। मजाल है कि उनके सामने कोई जी और हां के अलावा कुछ और बोल सके। यह विभूति बाबू की विलक्षणता है कि उन्होंने न केवल कविवर को पौने दो साल तक प्रेमपूर्वक झेला, बल्कि भाषाविज्ञानी को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी, जिसका ठीक से निर्वाह न होने पर भी उसे सादर सहते रहे, लेकिन दोनों ही मामलों में अंतत: यही साबित हुआ कि सब्र की भी सीमा होती है। जो जितना सरल होता है, वह उतना ही अधिक उपलब्ध रहता है। जब मैं कलकत्‍ता विश्वविद्यालय में पढ़ता था, तब मुझे वहां के वीसी या प्रो. वीसी को देखने का एक भी अवसर नहीं मिला। हम सभी के लिए वह सिर्फ नाम या व्‍यक्ति थे। वर्धा विश्वविद्यालय में जो व्यक्ति मिलने के लिए सबसे ज्यादा उपलतब्ध था,वह स्वयं वीसी थे। वह अफसर थे और जरूरत पडऩे पर अफसरी भी दिखाते थे, पर उनकी अफसरी में यह शामिल नहीं था कि उनसे मिलने के लिए किसी की सिफारिश लगानी पड़े। कोई टोक सकता है कि मैं विभूति नारायण राय की तारीफ पर तारीफ क्यों किए जा रहा हूं, क्या मुझे उनकी कमियां दिखाई नहीं देतीं? निवेदन है कि मैं यहां उनकी समीक्षा करने नहीं बैठा हूं। यह काम चित्रगुप्तों का है। मैं तो वही बातें लिखना चाहता हूं जो वीसी की सीवी में जोडऩे लायक हैं। हर समाज में ऐसे अनेक व्‍यक्ति होते हैं जिनकी सीवी का कुछ हिस्सा दूसरों को अवश्य लिखना चाहिए।
(लेखक वरिष्ठ स्तंकार हैं)
 

  
लिंक है -
http://epaper.jagran.com/epaper/29-sep-2013-262-edition-National-Page-1.html#