सोमवार, 4 फ़रवरी 2013


हिंदी विश्‍वविद्यालय में नज़ीर हाट का उदघाटन
 हिंदी समय कार्यक्रम के तीसरे दिन रविवार को सायं एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार से रा यात्री ने विश्वविद्यालय में नवनिर्मित नज़ीर अकबराबादी हाट का उद्घाटन किया। इस हाट का नाम मशहूर शायर नजीर अकबराबादी के नाम पर रखा गया है। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता शेरजंग गर्ग ने की। इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि के रूप में कुलपति विभूति नारायण राय उपस्थित थे। साहित्य विद्यापीठ के अध्‍यक्ष प्रो. के. के. सिंह के संचालन में एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ जिसमें विजय किशोर मानव, अरविंद चतुर्वेद, मिथिलेश श्रीवास्‍तव, मुन्‍नी गंधर्व, हरप्रीत कौर, अमरेंन्‍द्र कुमार शर्मा, अर्चना त्रिपाठी, हुस्‍न तबस्‍सुम निहां, महेंद्र गगन, दिनेश कुमार शुक्ल, उपेंद्र कुमार, अनुज लुगुन, विपिन चौधरी, बलराम गुमास्ता, राकेश श्रीमाल, शशिभूषण सिंह, कुमार विरेन्‍द्र,सहित कई कवियों ने काव्य पाठ प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रह्लाद अग्रवाल दंपत्ति ने नजीर अकबराबादी की गजलों को गाकर प्रस्तुत किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें