शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2013


प्रो. नामवर सिंह ने किया निराला प्रेक्षागृह का शिलान्‍यास
महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में सुविख्‍यात कवि निराला के नाम पर निर्माणाधीन भव्‍य प्रेक्षागृह का शिलान्‍यास विश्‍वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. नामवर सिंह द्वारा शुक्रवार दिनांक 1 फरवरी को किया गया। कुलपति विभूति नारायण राय की अध्‍यक्षता में आयोजित शिलान्‍यास समारोह के अवसर पर प्रो. निर्मला जैन, कथाकार विजय मोहन सिंह, कहानीकार संजीव, प्रो. सूरज पालीवाल, बद्रीनारायण, अखिलेश, गंगा प्रसाद विमल, राजेंद्र उपाध्‍याय, से. रा. यात्री, प्रो. सुरेश शर्मा, प्रो. अनिल कुमार राय,  वित्‍ताधिकारी संजय गवई, पद्मा राय, अशोक मिश्र, श्‍याम कश्‍यप, प्रतापराव कदम, प्रो. संतोष भदौरिया, विशेष कर्तव्‍य अधिकारी नरेंद्र सिंह, वी. के. अय्यर, एस. के. अवस्‍थी, प्रो. आर. जी. बैस सहित हिंदी का दूसरा समय में सहभागिता करने आए साहित्‍यकार, पत्रकार, एवं गणमान्‍य अतिथि, विश्‍वविद्यालय के अधिकारी, अध्‍यापक एवं छात्र-छात्राएं प्रमुखता से उपस्थित थे।
विश्‍वविद्यालय में बनने वाला निराला प्रेक्षागृह विदर्भ में अपनी शैली का पहला ऐसा प्रेक्षागृह होगा, जिसमें एक हजार से भी अधिक लोगों की बैठने की व्‍यवस्‍था  होगी। लगभग 5 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से बनने वाले इस प्रेक्षागृह का काम अगले वर्ष पूरा हो जायेगा। यह काम वि. वि. इंजीनियरिंग कन्‍सलटेन्‍ट प्रा. लि. के अंतर्गत उत्‍तर प्रदेश समाज कल्‍याण निगम लिमिटेड के द्वारा पूरा किया जायेगा।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें