गुरुवार, 7 फ़रवरी 2013


हिंदी पट्टी की मीडिया की नजर में हिंदी का दूसरा समय

महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में दि. 1 से 5 फरवरी के दौरान हिंदी का दूसरा समयकार्यक्रम का भव्‍य आयोजन किया गया , जिसमें देशभर से 150 से अधिक साहित्‍यकार,समाजशास्‍त्री, पत्रकार, नाटककार तथा अभिव्‍यक्ति के अन्‍य माध्‍यमों से जुडे चोटी के विशेषज्ञों ने सिरकत की । समारोह का उदघाटन 1 फरवरी को प्रात: 10 बजे अनुवाद एवं निर्वचन विद्यापीठ के प्रांगण में बने आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी सभागार में प्रो. नामवर सिंह ने किया । समारोह की अध्‍यक्षता कुलपति विभूति नारायण राय ने की । इस अवसर पर विशिष्‍ट अतिथि के रूप में प्रो. निर्मला जैन उपस्थित थीं। पूरे देश में इस कार्यक्रम की चर्चा रही। देशभर की मीडिया ने इसे पर्याप्‍त जगह दी। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी से प्रकाशित प्रतिष्ठित अखबार डीएनए और आगरा से प्रकाशित कल्‍पतरू एक्‍सप्रेस ने हिंदी का दूसरा समय कार्यक्रम को प्रमुखता से प्रकाशित किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें